नोनहरा : ट्रेन के सामने कूदकर वृद्ध ने खत्म की अपनी ईहलीला, दुर्घटना में युवक की मौत से मानसिक परेशान थे मृतक
नोनहरा। थानाक्षेत्र के सदिकापुर में ट्रेन से कटकर अज्ञात वृद्ध ने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके बाद शव को मर्चरी में रखवा दिया गया। बाद में उसकी शिनाख्त नगवा उर्फ नवापुरा नोनहरा निवासी 75 वर्षीय महेश यादव पुत्र स्व. शिवनाथ यादव के रूप में हुई। बुधवार को ग्रामीण पटरी से होकर गुजर रहे थे तो वहां वृद्ध का शव देख सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में वहां भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवाया। इधर सोशल मीडिया के माध्यम से शिनाख्त के बाद परिजन रोते बिलखते पहुंचे। बताया कि कुछ माह पूर्व शाहबाजकुली के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में मृतक के घर के एक युवक की मौत हो गई थी। उसके बाद से ही वो काफी परेशान रहते थे। संभवतः इसी वजह से उन्होंने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। थानाध्यक्ष धीरेंद्र सोनकर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।