सैदपुर : तहसील में महुलियाँ की महिलाओं ने किया प्रदर्शन, पत्रक देकर अंत्योदय के लाभार्थी प्रधान व कोटेदार पर लगाया आरोप





सैदपुर। क्षेत्र के महुलियाँ गांव की महिलाओं ने ग्राम प्रधान व कोटेदार के खिलाफ तहसील में प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने के साथ ही सक्षम अधिकारी को सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त पत्रक सौंपा। इस दौरान तहसील पहुंचीं गांव निवासिनी कौशिल्या देवी पत्नी सूबेदार, होशिला पत्नी उमाशंकर, उषा पत्नी सियाराम, जगरानी पत्नी सीताराम, रीता पत्नी हरिश्चंद्र, कौशिल्या आदि ने विरोध प्रदर्शन किया और प्रधान व कोटेदार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद मुख्यमंत्री को पत्रक भेजने के साथ ही आपूर्ति निरीक्षक कार्यालय में पत्रक देकर शिकायत की। आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान गोपाल यादव द्वारा न सिर्फ गांव न विकास कार्यों में जमकर धांधली की गई है, बल्कि भारी पक्षपात किया जा रहा है। कहा कि जो भी ग्रामीण किसी अन्य व्यक्ति के पक्ष का है तो उसके सामने प्रधान द्वारा कई समस्याएं खड़ी कर दी जा रही हैं। कौशिल्या देवी ने बताया कि वो पात्र हैं, इसके बावजूद प्रधान ने उनका नाम कोटेदार राजकुमार से मिलीभगत करके राशन कार्ड की सूची से कटवा दिया है। जबकि उस सूची में सबसे गरीब स्तर वाले अंत्योदय राशन कार्ड का लाभ खुद गांव के प्रधान ले रहे हैं। सारे नियम कानून को ताक पर रखकर उस सूची में उन्होंने अपना नाम बढ़वा रखा है। इधर गांव में इकलौते कच्चे मकान में रह रही रीता देवी ने प्रधान पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान द्वारा मेरे साथ घोर पक्षपात किया जाता है। बताया कि मेरा मकान कच्चा है, ऐसे में आवास योजना में मेरी पात्रता है। आरोप लगाया कि आवास पास कराने के लिए 15 हजार रुपये मांगे गए लेकिन पैसा न होने पर मैंने कहा कि जब आवास योजना का रुपया आएगा तो उसी में से उन्हें 15 हजार रुपये दे देंगे लेकिन इसके बावजूद आवास योजना की पात्रता से मेरा नाम कटवा दिया गया। इतना ही नहीं, मेरे घर के सामने बिना सीवर वाला ऊंचा चकरोड बनवा देने से मेरे घर से पानी की निकासी ही बन्द हो गयी, जिससे पूरा पानी मेरे घर में भर जाता है। बारिश में तो स्थिति नारकीय हो जाती है। एक सड़क दुर्घटना में दोनों पैर गंवाकर दिव्यांग हो चुके जगरानी देवी के पति सीताराम पात्र होने के बावजूद राशन कार्ड का पूर्ण लाभ नहीं ले पा रहे। उनके घर से साजिश के तहत कईयों के नाम कटवा दिए गए हैं। पत्रक देकर उन्होंने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। राशनकार्ड में अनियमितता के बाबत पूछने पर आपूर्ति निरीक्षक श्याममोहन सिंह ने कहा कि अगर ऐसा है तो इसकी जांच कराकर अपात्रों का नाम सूची से काटकर पात्रों को खाद्यान्न दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : रोडवेज के 2 बस चालकों व परिचालकों की ऐसी संवेदनहीनता, भितरी मोड़ पर दिव्यांग वृद्ध को देख दोनों बस को ले भागे
सैदपुर : कैसे पूरा होगा पीएम मोदी का टीबीमुक्त भारत का सपना, जब सैदपुर में एमडीआर मरीज को भी दवा नहीं दे रहे एसटीएस, कार्यालय पर मिला ताला >>