देवकली : 2 फरवरी को लटियां में होगा सम्राट अशोक पर आधारित कार्यक्रम, कोरिया सहित कई देशों से आएंगे लोग





देवकली। सम्राट अशोक क्लब के तत्वावधान में आगामी 2 फरवरी को जमानियां के लटियां स्थित सम्राट अशोक स्तम्भ परिसर में 29वें समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें सम्राट अशोक की कल्याणकारी नीतियां व अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर परिचर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जुंगतो सोसाइटी कोरिया के संस्थापक भंते पोम्नयून सुनीम व बतौर विशिष्ट अतिथि चेयरमैन भंते धम्मदीप सहित देश विदेश से आये भन्ते शिरकत करेंगे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने व अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देकर वहां भेजने के क्रम में बुधवार को सम्राट अशोक क्लब के अध्यक्ष डॉ दीनानाथ मौर्य, सच्चिदानंद मौर्य, गीता मौर्या, समिति अध्यक्ष धनंजय मौर्य, संतोष कुशवाहा, आरपी मौर्य, डॉ रविन्द्र मौर्य, सिंहासन सिंह, ज्ञानचन्द्र, मुन्नीलाल, सुनील, रामप्रभाव आदि ने देवकली, सैदपुर, सादात, मनिहारी, करण्डा आदि ब्लॉकों में जनसम्पर्क किया और सभी से अपील किया कि वो 2 फरवरी को अधिक संख्या में लटियां के कार्यक्रम में पहुंचें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद में डीजे पर गाना बजाने को लेकर नशे में धुत बारातियों ने संचालक को पीटा, फिर दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट
देवकली : राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के कई गांवों में लगाया गया शिविर, दवा, पोषण पोटली का वितरण >>