बहरियाबाद में डीजे पर गाना बजाने को लेकर नशे में धुत बारातियों ने संचालक को पीटा, फिर दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट
सादात। बहरियाबाद थानाक्षेत्र के बाजार स्थित मैरेज हाल में आई बारात में डीजे पर गाना बजाने को लेकर बारातियों व घरातियों में जमकर लाठी डंडे चल गए। जिसमें बारातियों सहित कुछ घराती भी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराकर शादी को सकुशल संपन्न कराया। बाजार निवासी दुलारे लाल के बेटी की बारात वाराणसी के कैथी से आई थी। इस बीच द्वारचार के समय मनपसंद गाना बजाने को लेकर शराब के नशे में धुत बारातियों ने डीजे संचालक को गालियां देते हुए मारपीट दिया। ये देखकर गांव के लड़के पहुंचे और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। शराब के नशें में धुत बारातियों ने खाने के दौरान वेटर को भी पीट दिया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने के बाद वहां मौजूद महिलाएं व बच्चे भयभीत हो गए। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घरातियों व बारातियों को समझा बुझाकर शादी कराई।