करंडा : 11वीं की छात्रा के अपहरण का सनसनीखेज मामला, मुस्लिम परिवार पर धर्म परिवर्तन कराने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप
करंडा। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी 11वीं की नाबालिग छात्रा के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में पिता की तहरीर के आधार पर सगे भाईयों, सौतेली मां व बुआ के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। क्षेत्र के गोशंदेपुर निवासी पिता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी 11वीं की छात्रा है और वो 11 जनवरी को अपनी सगी छोटी बहन के साथ मेदनीपुर स्थित स्कूल में पढ़ने जा रही थी। तभी रास्ते में आकिब खान पुत्र जमशेद खान ने उसे अपने स्टूडियो में बुलाया और छात्रा को कहीं लेकर बाइक से कहीं चला गया। इस बात को घर जाकर छोटी बहन ने परिजनों से बताया तो छात्रा के परिजन आरोपी युवक के घर पर पहुंचे और वहां आकिब द्वारा किशोरी का अपहरण किए जाने की बात बताई तो आकिब की सौतेली मां व उसकी बुआ ने गालियां देते हुए कहा कि हम तुम्हारी बेटी का धर्म परिवर्तन कराकर उसकी शादी आरिफ खान से करा देंगे। धमकी देते हुए कहा कि तुम लोग कुछ नहीं कर पाओगे और इसकी सूचना पुलिस को दी तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। इस धमकी के बाद डरे सहमे परिजन थाने पहुंचे और आकिब समेत उसके भाई आरिफ खान, सौतेली मां व बुआ के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए आशंका जताई कि धर्मांतरण कराकर कहीं उसे बेच न दे। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।