देवकली : राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के कई गांवों में लगाया गया शिविर, दवा, पोषण पोटली का वितरण
देवकली। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के देवकली, नंदगंज, सिरगिथा, जहानपुर, रईसपुर आदि दर्जनों गांवों में टीबी मरीजों की खोज के लिए कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान कैंपों में मरीजों की जांच कर के उनमें दवाओं का भी वितरण किया गया। देवकली सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एसके सरोज ने कहा कि टीबी रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए देवकली ब्लाक के सभी गांवों में 100 दिनों का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें एएनएम, आशा, सीएचओ सहित स्वास्थ्यकर्मी लगाये गये हैं। इस दौरान कैंप के दौरान देवकली में 12, नंदगंज में 23, सिरगिथा में 40, जहानपुर में 20 व रईसपुर में 25 रोगियों की जांच कर दवा वितरित किया गया। साथ ही नकद धनराशि के साथ पोषण पोटली दी गई। जांच का कार्य डॉ. आकांक्षा सिंह, डॉ सूरज दूबे, डॉ अरविन्द कुमार व डॉ अंकिता पाण्डेय ने किया। इस मौके पर बृजमोहन शर्मा, संगीता देवी, काजल देवी, मंजू देवी, अनीता देवी आदि रहे।