गाजीपुर : जिला बाल कल्याण संरक्षण समिति की हुई बैठक, कार्यों की समीक्षा कर सीडीओ ने दिया बच्चों के फॉलोअप का निर्देश





गाजीपुर। नगर के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री बालसेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यों आदि की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने निर्देशित करते हुए कहा कि बाल कल्याण समिति, चाइल्ड हेल्पलाइन से संबंधित किए गए कार्यों का व्यवस्थित विवरण उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से लाभान्वित बच्चों का नियमित रूप से फॉलोअप करने का निर्देश दिया। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र, सीओ, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल कल्याण समिति सदस्य आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : सपा कार्यालय पर मनी स्व. जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि, भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प
नोनहरा : ट्रेन के सामने कूदकर वृद्ध ने खत्म की अपनी ईहलीला, दुर्घटना में युवक की मौत से मानसिक परेशान थे मृतक >>