करंडा : चकेरी में अज्ञात बदमाशों ने खेत में सिंचाई कर रहे किसान को बड़े भाई के सामने किया लहूलुहान, पीट-पीटकर की हत्या





करंडा। रामपुर मांझा थानाक्षेत्र के चकेरी गांव में अज्ञात बदमाशों की मार से घायल किसान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। वहीं पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करके हत्यारों की पहचान व तलाश शुरू कर दी है। गांव निवासी केशव यादव पुत्र रामकुंवर यादव अपने छोटे भाई 47 वर्षीय उदयनाथ यादव के साथ रविवार की सुबह साढ़े 7 बजे रोज की तरह घर से करीब 3 किमी दूर चकेरी उपरवार सि्ित अपने खेत पर गेहूं के फसल की सिंचाई करने गए थे। तहरीर देते हुए केशव ने बताया कि उसी समय सफेद रंग की दो चार पहिया आई और उसमें से लाठी डंडा लेकर गालियां देते हुए कुछ लोग उतरे। इसके बाद उदयनाथ को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और फरार हो गए। घटना के बाद केशव ने तत्काल इसकी सूचना घर पर दी तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने एंबुलेंस से उदयनाथ को सैदपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां से उसे गंभीर हाल में वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उदयनाथ की सोमवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इधर घटना के प्रत्यक्षदर्शी मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश व पहचान शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि मृतक का किसी से विवाद नहीं था। वो घर पर ही रहकर खेती आदि का काम करता था। वहीं इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हत्या की धारा बढ़ाते हुए क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज से हत्यारों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही पहचान कर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : तेज रफ्तार चार पहिया ने बाइक को मारी टक्कर, 3 युवक घायल, 1 रेफर
नंदगंज : चालक को झपकी आने से डिवाइडर तोड़ दूसरे लेन में घुस गई कंटेनर की पिकअप से हुई टक्कर, दोनों चालक घायल >>