देवकली : तेज रफ्तार चार पहिया ने बाइक को मारी टक्कर, 3 युवक घायल, 1 रेफर





देवकली। सैदपुर थानाक्षेत्र के पियरी में तेज रफ्तार चार पहिया ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार 3 युवक घायल हो गए। सभी घायलों को फौरन सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से एक को रेफर कर दिया गया। गजाधरपुर के 30 वर्याय रिंकू पुत्र सुखई राम, 35 वर्षीय जयशंकर पुत्र रामसूरत व बभनौली खानपुर निवासी 35 वर्षीय राजेंद्र कुमार पुत्र चंद्रदेव बाइक से कहीं जा रहे थे। अभी वो पियरी पहुंचे थे कि तभी तेज रफ्तार चार पहिया ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस से सभी को सैदपुर सीएचसी भेजा, जहां रिंकू की हालत गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : ज्योति फाउंडेशन के कंबल वितरण कार्यक्रम का समापन, इस साल में 1100 गरीबों में बांटे कंबल
करंडा : चकेरी में अज्ञात बदमाशों ने खेत में सिंचाई कर रहे किसान को बड़े भाई के सामने किया लहूलुहान, पीट-पीटकर की हत्या >>