करंडा : छात्रों संग शादी से लौट रहे नेट क्वालीफाइड शिक्षक पर बदमाशों ने चकेरी में किया जानलेवा हमला, ट्रॉमा सेंटर रेफर





करंडा। रामपुर मांझा थानाक्षेत्र के चकेरी में एक शिक्षक व उसके छात्रों पर हौसला बुलंद बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया और उनकी कार को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद आनन फानन में परिजन उन्हें लेकर अस्पताल गए, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। उनका गंभीर हाल में ट्रॉमा सेंटर इलाज चल रहा है। गांव निवासी 30 वर्षीय नीरज पाण्डेय शिक्षण कार्य करने के साथ ही खुद भी तैयारी करते हैं। उन्होंने अभी कुछ ही समय पूर्व नेट की परीक्षा पास करने के साथ ही जेआरएफ हासिल की थी। वो बीती रात किसी के शादी में गए थे और वहां से करीब 11 बजे अपने 4 छात्रों के साथ कार से लौट रहे थे। वहीं नीरज के दो छात्र बाइक से आगे चल रहे थे। अभी वो चकेरी पहुंचे थे कि 4 बदमाश वहां पहुंचे गए। उनमें से दो हमलावरों ने बाइक रोककर चाबी छीनने का प्रयास किया और बाकी के दो बदमाश वहीं खड़े होकर शिक्षक की कार को रोकने की कोशिश करने लगे। ये देखकर नीरज घबरा गए और अपनी और छात्रों की सुरक्षा के लिए गाड़ी की चाबी निकालकर वहां से भागने का प्रयास किया। इसके बाद तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचित किया। लेकिन उसी समय बदमाशों ने पीछे से नीरज के सिर पर किसी भारी चीज से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। जिससे वो खून से लथपथ होकर वहीं गिर गए। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद परिजनों व पुलिस को सूचित करके घायल को अस्पताल भेजा गया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। तहरीर मिलने के बाद थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द से जल्द बदमाशों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : गाड़ी को
मुहम्मदाबाद : दबंगों की दबंगई के आगे सब फेल, मुसरदेवा में सरकारी नाली को किया जाम, पीडब्ल्यूडी के सड़क पर भी किया अतिक्रमण >>