सैदपुर : बहेरी में सरकारी कोटे का निरीक्षण करने आ धमके ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, खामियां व धांधली देख कोटा निलंबित करने का दिया निर्देश
सैदपुर। खानपुर थानाक्षेत्र के बहेरी स्थित एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में वितरण के दौरान काफी धांधली व खामियां मिलने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने उसे निलंबित करने का निर्देश दिया। गुरूवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बहेरी में राजदेई देवी के नाम से आवंटित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर औचक निरीक्षण करने आ धमके। निरीक्षण के दौरान वहां कोटेदार नहीं थीं बल्कि उनका बेटा राजेंद्र गुप्ता मौजूद था और वही एक सहयोगी से राशन बंटवा रहा था। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने वहां मौजूद एक लाभार्थी महिला से आवश्यक पूछताछ की। पूछा कि आपको कितना राशन मिलता है तो महिला नहीं बता सकी। कहा कि कोटेदार जो देते हैं, वो ले लेते हैं। इसके बाद दूसरी कार्डधारक से पूछा तो वो भी नहीं बता सकी। कईयों से पूछने पर वो मिलने वाले खाद्यान्न की सही मात्रा नहीं बता सके। इस बीच पूछताछ के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को पता चला कि वहां खड़ी कार्डधारक महिला से 4 दिन पहले ही अंगूठा लगवा लिया गया और राशन आज दिया जा रहा है। इस बात को लेकर जब उन्होंने वहां मौजूद सभी कार्डधारकों से पूछा तो सभी ने ऐसा ही कहा। किसी से 2 दिन, किसी से 3 दिन तो किसी से 4 दिन पहले ही पीओएस मशीन पर अंगूठा लगवा लिया गया था। ये देखते ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आपे से बाहर हो गए। इसके बाद उन्होंने कार्डधारकों से पूछा कि राशन मिलने के बाद कभी इलेक्ट्रॉनिक पर्ची मिलती है तो सभी ने ना बताया। इस पर उन्होंने राशन दे रहे कोटेदार पुत्र राजेंद्र से कहा कि वो मशीन से लाभार्थी महिला की पर्ची निकालकर दिखाए तो वो घबरा गया। पहली बार में फेल हो गया तो दूसरी बार में पर्ची निकालकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को दी। इधर 4 दिनों पूर्व अंगूठा लगवाए जाने की समस्या को देखकर नाराज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आपूर्ति निरीक्षक को फोन कराकर दुकान को सस्पेंड करने का निर्देश दिया। कहा कि इस दुकान की रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई करें। जिस पर नायब तहसीलदार ने तत्काल फोन कर आवश्यक कार्यवाही के लिए जिम्मेदार को निर्देश दिया। इस बाबत आपूर्ति निरीक्षक को कई बार फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन उठाना गंवारा नहीं समझा। वहीं तहसीलदार देवेंद्र यादव ने कहा कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया, जिस पर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, लेखपाल राहुल मौर्य आदि रहे।