गाजीपुर : एबीवीपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का हाल जानने गाजीपुर पहुंचे बिहार व झारखंड भाजपा के संगठन महामंत्री





गाजीपुर। बिहार एवं झारखंड राज्य के भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी व हरेंद्र कुमार का आगमन गुरूवार को गाजीपुर में हुआ। इस दौरान वो इस व्यक्तिगत दौरे पर गाजीपुर में आने के बाद नगर स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ ब्रह्मानंद सिंह के आवास पर पहुंचे। जहां नेता द्वय ने डॉ ब्रह्मानन्द सिंह से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और उनका कुशल क्षेम जाना। बता दें कि बीते दिनों फिसलकर गिरने से ब्रह्मानन्द सिंह घायल हो गए थे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, पारसनाथ राय, कृष्णबिहारी राय, जितेंद्रनाथ पांडेय, मनोज सिंह, अविनाश सिंह, सोनू, सोमेश मोहन राय, धर्मेश राय, हर्ष सिंह, प्रिंस, रामानुज राय, अभिनव सिंह छोटू आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : ‘कांग्रेस ने बाबा साहब को हमेशा उपेक्षित और निजी हित में संशोधित किया संविधान, भाजपा ने बाबा साहब को हमेशा दिया सम्मान’
सैदपुर : बहेरी में सरकारी कोटे का निरीक्षण करने आ धमके ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, खामियां व धांधली देख कोटा निलंबित करने का दिया निर्देश >>