गाजीपुर : मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन, घर बैठे बन सकते हैं लाभार्थी, बेटियों को सरकार दे रही सहायता





गाजीपुर। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत श्रेणीवार धनराशि का वितरण किया जाता है। योजना के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी ने बताया कि इसमें प्रथम श्रेणी में बालिका के जन्म होने पर 5 हजार, द्वितीय श्रेणी में 1 वर्ष का टीकाकरण पूर्ण होने पर 2 हजार, तृतीय श्रेणी में कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर 3 हजार, चतुर्थ श्रेणी कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 3 हजार, पंचम श्रेणी में कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर 5 हजार, षष्टम श्रेणी में 10वीं व 12वीं उर्त्तीण करके दो वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स/स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने पर 7 हजार रूपए दिए जाते हैं। बताया कि पात्रता की शर्तों के तहत आवेदक की दो से अधिक संतान नहीं होनी चाहिए, यदि दो पुत्रियां हैं तो दोनों को लाभान्वित किया जायेगा। आवेदक की वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख रूपए से कम हो। बताया कि बालिका यदि वयस्क है तो वो स्वयं या वयस्क न होने पर उसके माता, पिता, अभिभावक आवेदन कर सकते हैं। किसी भी ग्राहक सेवा केंद्र, साइबर कैफे, कंप्यूटर, मोबाइल आदि से ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। जिसके लिए https://mksy.up.gov.in पर लागइन करके आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के जिला प्रोबेशन कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : बेलहरी के उमा पब्लिक स्कूल में 500 वास्तविक गरीबों को मिला गर्म कम्बल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने वितरण के बाद आयोजक को भी सराहा
गहमर : क्षेत्र से बाइकों की चोरी करने वाले गिरोह के 2 शातिर चोर कट्टा संग गिरफ्तार, चोरी की 6 बाइकें भी बरामद >>