सैदपुर : दौलतपुर में संदिग्ध हाल में जली किराने की दुकान, बुझाए जाने तक लाखों रुपये के सामान व नकदी जलकर राख





सैदपुर। थानाक्षेत्र के दौलतपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक किराने की दुकान में आग लग गयी। जिसके चलते दुकान में रखा लाखों रुपये कीमत का सामान और बिक्री के रखे गए हजारों रुपये जलकर राख हो गए। सूचना पर मौके पर हलका लेखपाल ने पहुँचकर नुकसान का जायजा लिया और रिपोर्ट भेजी। गांव निवासी अंगद कुशवाहा पुत्र स्व सुरेश कुशवाहा ने गांव में ही मौजूद अपने अन्य मकान में किराने व जनरल स्टोर की बड़ी दुकान खोल रखी थी। रोज की तरह बीती रात में भी वो दुकान बंद करके घर चले गए। इस बीच आधीरात के बाद किसी तरह दुकान में आग लग गयी। दुकान में खाद्य सामग्री आदि होने से देखते ही देखते दुकान में रखा सामान धू-धूकर जलने लगा। घण्टों बाद पता चलने पर लोगों ने आग बुझाना शुरू किया। किसी तरह से शटर खोला गया। लेकिन पूरी तरह से आग बुझाने तक अंदर रखा करीब 4 लाख रुपये कीमत के आटा, दाल, चावल, तेल, मसाला, सब्जियां सहित किराने के सभी सामान व बिक्री के रखे करीब 50 हजार रुपये नकद जलकर राख हो चुके थे। सूचना पाकर भागते हुए पहुंचे पीड़ित रोने बिलखने लगा। इधर सूचना के बाद गुरुवार की दोपहर 12 बजे हलका लेखपाल मौके पर पहुंचे और नुकसान का आंकलन किया। इसके बाद उसकी रिपोर्ट भेजी। घटना के बाबत आशंका है कि किसी के द्वारा जान बूझकर भी आग लगाई जा सकती है। वहीं कुछ लोग शार्ट सर्किट से अगलगी की आशंका जता रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पूर्व एमएलसी की मनी पुण्यतिथि, शिक्षकों ने कहा - ‘उनकी नीतियों के कारण आजीवन रहेंगे उनके ऋणी’
सैदपुर : मुतुर्जीपुर में झोपड़ी में आग से गृहस्थी के सामान व मवेशी जलकर राख, देरी पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लेखपाल पर की कार्रवाई, बांटा कंबल >>