गाजीपुर : मुख्यमंत्री से हाथों युवा सम्मान पाकर जिले में पहुंचने पर समाजसेवी सिद्धार्थ राय का हुआ भव्य स्वागत, कपड़ों को लेकर दी रोचक जानकारी





गाजीपुर। बीते युवा दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गाजीपुर के युवा व समाजसेवी सिद्धार्थ राय को प्रदेश के युवा सम्मान से सम्मानित करने के बाद गुरूवार को सिद्धार्थ राय का जिले में प्रथम आगमन हुआ। उनके आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान नंदगंज बाजार से ही उनका स्वागत शुरू हो गया। नंदगंज में स्वागत के बाद रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया गया और ददरीघाट स्थित आवास पर खत्म हुई। इसके बाद सभा आयोजन किया गया। जहां पूरे क्षेत्र से लोग जुटे थे और बधाईयां दी। सभी का आभार जताते हुए समाजसेवी सिद्धार्थ राय न कहा कि उनको अपना सामाजिक जीवन जीते हुए 18 वर्ष से अधिक समय हो गया। इस दौरान सभी के प्रेम और सहयोग से जितना हो सका, गरीबों व असहायों की मदद की। कहा कि जीवन का एक ही लक्ष्य बनाया है, गरीबों की मदद करना। कहा कि मुख्यमंत्री से पुरस्कार लेते समय भी एक खास कार्य किया था। बताया कि वहां पर सिर्फ मुझे जाने की छूट थी, ऐसे में अपने क्षेत्र के लोगों का साथ रहे, इसलिए उस दिन मैंने जो कुर्ता-पाजामा पहना था, उसे खरीदने के लिए मैंने हर घर से एक-दो रूपए जुटाए थे। उन्हीं रूपए से उन कपड़ों को बनवाकर पहनकर मुख्यमंत्री के सामने गया था, ताकि उस पुरस्कार का श्रेय वहां कपड़ों के रूप में मौजूद हर क्षेत्रवासी को मिल सके। इस मौके पर पप्पू कुशवाहा, राजू यादव, संजय राम, बबलू बिंद, अमरेंद्र खरवार, सुभाष यादव, रामाशीष कुशवाहा, पुष्कर सिंह, शुभम पांडेय, अभिषेक राय, सुनील बिंद, मनीष बिंद, सरिता गुप्ता, शनि चौरसिया, सियाराम चौहान, रविन्द्र चौहान आदि रहे।

इसी क्रम में गाजीपुर शहर में प्रवेश करने पर लंका तिराहे पर विश्वकर्मा समाज के तत्वावधान में शशिकान्त शर्मा द्वारा सिद्धार्थ का माल्यार्पण करके उनका स्वागत किया गया। साथ ही युवा सम्मान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाने के लिए उनको बधाई दी। कहा कि समाज के हर वर्ग के बीच अपने सेवा कार्यों से पहचान बना चुके सिद्धार्थ राय युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। इस मौके पर भरत शर्मा, प्रवीण विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, पंकज विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा, रोशन शर्मा, सुनील विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, रामजी विश्वकर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सुहवल : प्रवेश परीक्षा में 9वीं की छात्रा को मिली सफलता
गाजीपुर : ‘कांग्रेस ने बाबा साहब को हमेशा उपेक्षित और निजी हित में संशोधित किया संविधान, भाजपा ने बाबा साहब को हमेशा दिया सम्मान’ >>