सैदपुर : मुतुर्जीपुर में झोपड़ी में आग से गृहस्थी के सामान व मवेशी जलकर राख, देरी पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लेखपाल पर की कार्रवाई, बांटा कंबल
सैदपुर। थानाक्षेत्र के मुतुर्जीपुर गांव में एक झोपड़ी में अलाव से निकली चिंगारी से चलते पूनम चौहान की एक रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। जिसके चलते झोपड़ी में रखा गृहस्थी का हजारों रूपए कीमत का पूरा सामान जलकर राख हो गया, वहीं उसमें बंधे एक मवेशी की जलकर मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। इधर सूचना के बावजूद लेखपाल मौके पर एक दिन देर से पहुंचे। जिसकी सूचना पाकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड व नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय मौके पर पहुंचे और अगलगी का हाल देखा और पीड़ित परिवार से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने पीड़ित परिवार को कंबल सहित अन्य सामान दिया और फिर परिवार को सरकारी योजना के तहत आवास दिजाने का भरोसा दिया और लेखपाल पर भी कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद उन्होंने संबंधित लेखपाल की लापरवाही को गंभीर मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से क्षेत्र से हटाने की कार्रवाई की और अन्य को उक्त क्षेत्र का प्रभार दिया गया। परिजनों से मिलने के बाद उन्होंने गांव के अन्य असहाय लोगों से मुलाकात की और उनमें कंबल का वितरण किया। सर्दियों में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में गरीब, असहाय, विधवा, दिव्यांग आदि में कंबल वितरण किया गया।