सैदपुर : भारत रत्न, पंचतीर्थ आदि के जरिए भाजपानीत सरकारों ने ही किया है बाबा साहब का सबसे बड़ा सम्मान - संतोष





सैदपुर। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम के तहत सैदपुर पश्चिमी मण्डल के नेवादा स्थित दलित बस्ती में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जिला मंत्री संतोष चौहान ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से हताश हो गया है और बिना सोचे समझे बयानबाजियां कर रहा है। कहा कि भाजपानीत सरकार ने ही बाबा साहब को देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने का काम किया था। बताया कि भाजपानीत सरकार में ही लंदन स्थित बाबा साहब के उस घर को खरीदा गया, जहां वो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में अध्ययन के दौरान रहा करते थे। सरकार ने उस घर को खरीदकर उसे एक स्मारक और संस्कृतिक केंद्र के रूप में परिवर्तित किया है, ताकि डॉ अंबेडकर को एक महापुरूष के रूप में पूरी दुनिया में बड़ा स्थान मिल सके। कहा कि सरकार का ये कदम बाबा साहब के सम्मान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। कहा कि जो लोग भाजपा पर बाबा साहब को लेकर आरोप लगाते हैं, असल में बाबा साहब का सबसे अधिक अपमान उन्होंने ही किया है। चाहे उन्हें कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव हराना रहा हो या सपा के दिग्गज मंत्री द्वारा अखिलेश यादव के सामने बाबा साहब का अपमान करना रहा हो। कहा कि बाबा साहब के पंचतीर्थ बनवाने से लगायत हर वो सम्मान भाजपानीत सरकारों ने दिया, जिसके वो हकदार थे और आगे भी उनके सम्मान में सरकार काम करती रहेगी। इस मौके पर मुकेश सिंह, अखिलेश सिंह, ज्ञानप्रकाश कन्नौजिया, काशी राम आदि रहे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अचल सिंह व संचालन तरूण सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : सीएचसी में अज्ञात मानसिक विक्षिप्त की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त
गाजीपुर : पूर्व एमएलसी की मनी पुण्यतिथि, शिक्षकों ने कहा - ‘उनकी नीतियों के कारण आजीवन रहेंगे उनके ऋणी’ >>