सैदपुर : बेलहरी के उमा पब्लिक स्कूल में 500 वास्तविक गरीबों को मिला गर्म कम्बल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने वितरण के बाद आयोजक को भी सराहा
सैदपुर। खानपुर क्षेत्र के बेलहरी स्थित उमा पब्लिक स्कूल में गुरुवार की दोपहर 2 बजे उमा एजुकेशनल व चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में स्कूल के साईं की तकिया व औड़िहार शाखा द्वारा करीब 500 गरीबों में कंबल का वितरण किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम के साथ ही जागरुकता शिविर भी लगाया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड पहुंचे। इस दौरान गेट पर बच्चों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद उन्होंने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जहां स्कूली छात्राओं में गणेश वंदना अदि प्रस्तुत किया। इसके बाद ट्रस्ट के तत्वावधान में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर ने गरीबों में कंबल का वितरण करना शुरू किया। गरीबों में कंबल बांटते हुए खुद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिल रही थी। वो गरीबों से भी पूछ रहे थे कि कैसा लग रहा है। कार्यक्रम के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अपने हाथों से सभी 500 लोगों में उनके पास जाकर कंबल का वितरण किया। इसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आयोजक व संस्थापक रामगोपाल सिंह और स्कूल के प्रबंध निदेशक अतुल सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि ‘कुछ दिनों पूर्व ही मुलाकात हुई थी तो मैंने इनसे कहा था कि अपनी तरफ से कुछ कंबल गरीबों में बंटवाईए, जिस पर बिना सोचे समझे जवाब मिला है कि, कब वितरित करना है?’। इसके बाद कार्यक्रम तय किया गया और आज रामगोपाल सिंह व अतुल सिंह के सौजन्य से क्षेत्र के 500 वास्तविक गरीब व पात्रों में बढ़िया गुणवत्ता के कंबल का वितरण किया गया है। आयोजक अतुल सिंह ने बताया कि 80 के दशक से ही हर साल सर्दियों में लगातार हजारों गरीबों में हम सभी के द्वारा कंबल का वितरण किया जाता है। इसके बाद जागरूकता शिविर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि सरकार ने गरीब एवं असहायों की सहायता के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं, जिनका लाभ लेकर वह अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। खाने के लिए अन्न, रहने के लिए मकान, रसोई के लिए ईंधन की व्यवस्था सरकार ने की है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, फार्मर रजिस्ट्री, पात्र गृहस्थी योजना आदि के बारे में विधिवत जानकारी दी और कोई योजनाओं की जानकारी कैसे ले सकता है, इसका भी तरीका बताया। कहा कि किसी पात्र को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो वह इसकी जानकारी हमें दें, दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी और योजना का लाभ भी दिलाया जाएगा। तहसीलदार देवेंद्र यादव ने राजस्व संबंधित मामलों के निस्तारण के संबंध में जानकारी दी। कहा कि विवादों को बढ़ाने की आवश्यकता नहीं है। कोई विवाद हो तो पहले कोशिश करें कि वह बातचीत से निस्तारित हो जाए। इस मौके पर नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव, आनंद सिंह, बृजेश सिंह, प्रिंसिपल स्मिता सिंह, अभिषेक सिंह आदि रहे। आभार विद्यालय के संस्थापक रामगोपाल सिंह ने ज्ञापित किया।