गहमर : क्षेत्र से बाइकों की चोरी करने वाले गिरोह के 2 शातिर चोर कट्टा संग गिरफ्तार, चोरी की 6 बाइकें भी बरामद





गहमर। स्थानीय पुलिस ने पूरे क्षेत्र से बाइकों की चोरियां करके उन्हें बेचने वाले शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 2 शातिर चोरों को अवैध कट्टा संग गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनकी निशानदेही पर चोरी की गई 6 बाइकों को भी बरामद किया है। सूचना के आधार पर सेवराई चौकी इंचार्ज पुष्पेश चंद्र दुबे भदौरा-दिलदारनगर सीमा स्थित फरीदपुर पुलिया पर पहुंचे। वहां उन्होंने संदिग्ध दिख रहे दो युवकों को बुलाया तो वो भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ लिया और थाने ले आए। सख्ती से पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सुल्तान अंसारी पुत्र इमामुद्दीन अंसारी निवासी उसियां, सतिनरवा मुहल्ला व लालू कुमार पुत्र सुब्बा राम निवासी हरिजन बस्ती, दक्षिण मुहल्ला, उसियां दिलदारनगर बताया। जिसके बाद पुलिस ने तलाशी ली तो एक के पास से अवैध देशी तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। उन्होंने बताया कि वो क्षेत्र से बाइकों की चोरियां करते हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस चोरी की आधा दर्जन बाइकों को बरामद किया। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन, घर बैठे बन सकते हैं लाभार्थी, बेटियों को सरकार दे रही सहायता
सुहवल : प्रवेश परीक्षा में 9वीं की छात्रा को मिली सफलता >>