गाजीपुर : यूपी अपराध निरोधक कमेटी ने जिला जेल में बंद कैदियों में बांटे कंबल, कैदियों से पूछताछ कर की विशेष अपील





गाजीपुर। नगर स्थित जिला जेल निरूद्ध कैदियों में जिला अपराध निरोधक कमेटी के तत्वावधान में 100 कंबलों का वितरण किया गया और फिर निरीक्षण किया गया। शुक्रवार को वाराणसी जोन के जोनल सचिव व जेल पर्यवेक्षक संजय श्रीवास्तव गाजीपुर पहुंचे। इस दौरान कमेटी द्वारा जेल में निरूद्ध 100 जरूरतमंद कैदियों में गर्म कंबल का वितरण किया गया। सर्दियों में कंबल पाकर उनके चेहरे खिल उठे। इसके बाद कमेटी के सदस्यों ने जेल का निरीक्षण किया और जेल में बंद कैदियों से भी आवश्यक पूछताछ की। जेल में वर्तमान में कुल 676 कैदी बंद हैं। जिसमें से 463 विचाराधीन पुरूष व 21 विचाराधीन महिला कैदी हैं। वहीं अपने अपराध में सजा पा चुके 125 पुरूष कैदी व 10 महिला कैदी बंद हैं। साथ ही 57 अल्पवयस्क, 1 किन्नर व महिला कैदियों के साथ आए 6 बच्चे हैं। निरीक्षण के दौरान पता चला कि कैदियों को सुबह नाश्ते में चाय के साथ ही दलिया दी गई थी। वहीं दोपहर के खाने में रोटी, चावल, अरहर की दाल, आलू, पालक व मूली की सब्जी दी गई थी। जोनल सचिव द्वारा पूछताछ में कैदियों ने बताया कि जेल प्रशासन द्वारा पर्याप्त ख्याल रखा जाता है और जेल मैनुअल के अनुसार ही खाने-पीने की व्यवस्था की जाती है। उनके बातचीत के बाद जोनल सचिव ने कैदियों से अपील किया कि वो जेल से बाहर निकलने के बाद दोबारा ऐसा कोई काम न करें, ताकि दोबारा उन्हें जेल में आना पड़े। जिस पर कैदियों ने उन्हें दोबारा गलत काम न करने का भरोसा दिया। इस मौके पर जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह, जेलर आरके वर्मा, डिप्टी जेलर रविन्द्र सिंह, सुखवती देवी, अभिषेक कुमार, पवन मिश्र, मदन मोहन सिंह, मुकेश उपाध्याय, विनीत दुबे, सुनील गुप्ता, डॉ अनिल चौहान, सुजीत सिंह, महेंद्र सिंह, मोइद्दीन, शिवेश पाण्डेय, विनीत चौहान, सुनील सिंह, शेरशाह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : अधिकारी हो तो ऐसा! जनता की समस्या जानने को गुमनामी से नगर के दुकान-दुकान घूमने लगे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, चुपचाप जानीं समस्याएं
गाजीपुर : ऑपरेशन के दौरान गर्भवती की हालत बिगड़ने पर सामाजिक संस्था के सदस्य ने रक्तदान कर बचाई जान >>