दुल्लहपुर : राहगीरों को ठंड से निजात दिलाने को समाजसेवी ने पूरे क्षेत्र में गिरवाई लकड़ियां, जलवाया अलाव





दुल्लहपुर। क्षेत्र में पड़ रही भीषण ठंड के बीच गांव में समाजसेवी अनिकेत चौहान द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अलाव के लिए लकड़ी गिरवाकर उन्हें जलवाया गया। जिससे ग्रामीणों ने ठंड में राहत की सांस ली। बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा गिरवाई गई लकड़ियां पर्याप्त नहीं हो रही हैं। जिससे कई स्थानों पर अलाव नहीं जल सके हैं। ऐसे में समाजसेवी ने धामूपुर गांव के चौहान चौक, चौराहे पर, मंगई नदी के पास, दुल्लहपुर, राजभर बस्ती, ददरा, हरिजन बस्ती, चकमकपुर, सामुदायिक शौचालय आदि सहित कई स्थानों पर कुल 12 कुंतल लकड़ियां अलाव के लिए गिरवाया, ताकि राहगीरों को ठंड से निजात मिल सके। इस दौरान ग्रामीणों ने समाजसेवी के इस कदम की सराहना की। इस मौके पर ओमप्रकाश राजभर, राजेश राजभर, बालचंद, प्रदीप चौहान, हर्ष गिरी, सुनील राजभर, पप्पू मद्धेशिया, योगेंद्र, धुन्नू यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : धूमधाम से मनी महाराजा अहिबरन की जयंती, बरनवाल समाज ने संगठित होकर कहा - ‘राह पर चलकर हम ला सकते हैं बदलाव’
जखनियां में ओमजी संस्थान के एमडी ने गरीबों में किया कंबल का वितरण, पौधरोपण कर लोगों से की अपील >>