जखनियां में ओमजी संस्थान के एमडी ने गरीबों में किया कंबल का वितरण, पौधरोपण कर लोगों से की अपील





गाजीपुर। जखनियां के ओम जी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के गौरा स्थित ओमजी कॉलेज परिसर में ‘मेरे अपने-मेरे सपने’ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान के एमडी व अखिल भारतीय अनएडेड विश्वविद्यालय व महाविद्यालय एसोसिएशन के महासचिव डॉ. मनोज सिंह के 50वें जन्मदिन पर सभी ने उन्हें बधाईयां दीं और उनकी लंबी उम्र की कामना की। मां सरस्वती के उपवन के संस्थापक डॉ. मनोज के व्यक्तित्व और कार्यों की सराहना करते हुए सभी ने उन्हें इस पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए उनका आभार जताया। इसके पश्चात डॉ. मनोज ने पौधरोपण करके सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद जन्मदिन पर गरीबों व जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण करके अन्य लोगों को भी आगे आने की अपील की। जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव और विद्यालय स्थापना के शुरुआती दिनों में किए गए संघर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि हर किसी को मेहनत करनी चाहिए। कहा कि कड़े परिश्रम से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। कहा कि संस्थान की गरिमा बनाए रखने और नैतिक मूल्यों को कायम रखने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इस मौके पर अन्य कॉलेजों के निदेशक में डॉ. अनिल सिंह यादव, उमेश यादव, अटल सिंह, आलोक यादव, रमेश सिंह यादव, सूर्य प्रताप सिंह, राज दीपक सिंह, सत्तन सिंह, भुल्लन सिंह, मोनू सिंह, वेद प्रकाश पांडेय, देशबंधु यादव, अमित सिंह पिंटू, शाश्वत सूर्यवंशी ओम, पार्थ सिंह, एसएन सिंह, अजीत सिंह, प्रमोद पप्पू, टिंकू, अरविन्द गुप्ता, अर्जुन पांडेय, बाला, सुबोध आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुल्लहपुर : राहगीरों को ठंड से निजात दिलाने को समाजसेवी ने पूरे क्षेत्र में गिरवाई लकड़ियां, जलवाया अलाव
सैदपुर : जय भारत आर्ट की हुई बैठक, अजय अध्यक्ष व मनेंद्र बने महासचिव >>