जखनियां : तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किये गए समाजसेवी स्व. सूर्यनाथ, गरीबों में कम्बल का वितरण





जखनियां। स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन गाजीपुर के अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन-टी के प्रदेश महासचिव व ओमजी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के प्रबंध निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिंह के पिता स्व. सूर्यनाथ सिंह के तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। मंगलवार को जखनियां स्थित उनके आवास पर आयोजन हुआ। जहां विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी व राजनेताओं से लगायत शिक्षा जगत से जुड़े शिक्षाविदों आदि ने जुटकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद डा. मनोज ने जरूरतमंदों और असहायों को कम्बल वितरित किया। कहा कि स्व. सूर्यनाथ सिंह अपने जीवन काल में बहुत ही सरल स्वभाव एवं परोपकार की भावना को अपना मकसद बनाकर जीवन व्यतीत करने वाले व्यक्ति थे। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह मसाला, सत्तन सिंह, विनोद कुमार पांडेय, जवाहिर यादव, विपिन सिंह, अमित सिंह पिंटू, ओम सिंह, टिंकू सिंह, मोनू, अटल सिंह, प्रमोद कुमार पप्पू, अजीत सिंह, शेषनाथ, बबलू, देशबंधु यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करण्डा : 1 माह में ही जान देकर चुकाई कमाने की इच्छा लिए दुबई जाने की कीमत, 10 दिन बाद दुबई से आ सकी लाश
सादात : धान क्रय केंद्र व नगर में अलाव जलवाने की व्यवस्था का एसडीएम ने किया निरीक्षण, कर्मियों पर भड़के >>