बिरनो : गृहस्वामिनी को घर में बन्द कर डेढ़ लाख रुपये कीमत की दो भैंस चोरी, हड़कम्प
बिरनो। थानाक्षेत्र के गुलालसराय में बीती रात चोरों ने गृहस्वामिनी को अंदर बन्द करके दो भैंस चोरी कर लिया। बाहर निकलने की कोशिश की तो दरवाजा बाहर से बन्द मिला। हुआ ये कि रामरती यादव के घर के बाहर बीती रात चोर पहुंचे और घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद बाहर टीन शेड में बाँधी गयी कुल करीब डेढ़ लाख कीमत की दो दुधारू भैसों को मैजिक वाहन में लाद लिया और फरार हो गए। इधर जब उन्हें चोरों के होने की आहट मिली तो बाहर निकली। लेकिन दरवाजा बाहर से बन्द मिला। जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया तो ग्रामीणों दरवाजा खोला और चोरों को दौड़ाया। लेकिन चोर फरार हो चुके थे। उन्होंने थाने में तहरीर दी है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज