खानपुर : फंदे पर मिली युवती की लाश, सगे पिता समेत दादा, दादी व बुआ पर लगा गम्भीर आरोप





खानपुर। थानाक्षेत्र के अनौनी गांव में युवती ने परिजनों की कथित प्रताड़ना से आजिज आकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के नाना ने पिता समेत परिजनों के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। गांव निवासिनी 20 वर्षीय खुशी चौहान पुत्री अनिल चौहान का शव घर में ही साड़ी से बने फंदे पर झूलता हुआ मिला। शव देख सनसनी फैल गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि घटना के बाबत मृतका के नाना ने मृतका के पिता समेत दादा, दादी व उसकी बुआ गुड़िया के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। कहा कि उनके द्वारा खुशी को इतना प्रताड़ित किया जाता था। उसकी फंदे पर मिली लाश पर भी चोट के निशान थे। जिसे देखकर लग रहा था कि उसे काफी पीटा गया होगा, साथ ही उसके मुंह से झाग भी निकल रही थी। जिससे हत्या की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : सूक्ष्म पोषक तत्वों के पर्णीय अनुप्रयोग से फलों की गुणवत्ता में होता है सुधार, शोध करके महेंद्र प्रताप ने दी जानकारी
बिरनो : गृहस्वामिनी को घर में बन्द कर डेढ़ लाख रुपये कीमत की दो भैंस चोरी, हड़कम्प >>