करंडा : विधि विषय में अभिषेक दूबे को मिली डॉक्टरेट की उपाधि, हर्ष





करंडा। क्षेत्र के ब्राह्मणपुरा तुलापट्टी निवासी अभिषेक दूबे को विधि विषय में डॉक्टरेट की उपाधि मिली है। ये उपाधि उन्हें दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पीएचडी करने के बाद मिली है। आज के समय में बेहद ज्वलंत मुद्दा ‘करप्शन एंड डिवैल्यूएशन ऑफ पब्लिक इंटरेस्ट इन ब्यूरोक्रेटिक गवर्नेन्स : ए ज्यूरिडीकल स्टडी ऑफ इंडियन सेनैरियो’ पर शोध किया था। उनके शोध को स्वीकार करने के बाद उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि मिली है। उन्होंने ये शोध विवि में विधि विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. आशीष शुक्ला के निर्देशन में पूर्ण किया है। अवनींद्र नाथ दुबे के पुत्र अभिषेक को लोग इस उपलब्धि के लिए बधाईयां दे रहे हैं। वहीं परिजनों में भी हर्ष का माहौल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : प्रमुख दलों की मौजूदगी में खुला ईवीएम गोदाम, डीएम ने की सुरक्षा व्यवस्था की जांच
गाजीपुर : अब रोजगार के लिए 21 से 40 साल तक के युवाओं को सरकार बिना गारंटी दे रही 5 लाख रूपए तक का ऋण, देखें - >>