गाजीपुर : यूपी की अंडर-19 टीम में गाजीपुर की रिद्धिमा का हुआ चयन, लोगों से मिल रही बधाईयां





गाजीपुर। यूपी की अंडर 19 क्रिकेट टीम में गाजीपुर की बेटी रिद्धिमा यादव का चयन हुआ है। इस चयन के बाद पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि महिला खिलाड़ियों के अंडर-19 वर्ग का यूपीसीए द्वारा बीते दिनों कानपुर क्लब में चयन कराया गया था। जिसमें चयनित किए गए सभी क्रिकेटरों का आगामी 27 दिसंबर को लखनऊ के गोमती नगर स्थित रिवर फ्रंट चौराहा के सेज क्रिकेट एकेडमी में एक दिवसीय ट्रॉयल्स आयोजित किया गया है। जीडीसीए के सचिव डॉ. उमेश चन्द्र राय ने बताया कि तय तिथि पर सुबह 10 बजे बजे तक रिद्धिमा को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करानी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा शुरू, लालच देने वालों के खिलाफ एसपी व एएसपी के नंबर जारी
गाजीपुर : वीर बाल दिवस पर गुरूद्वारे में किया गया कार्यक्रम, गुरू गोविंद सिंह व दोनों साहिबजादों को किया गया याद >>