सादात : बैजल बघेल इंटर कॉलेज में 26वीं मंडलीय स्काउट-गाइड रैली का संयुक्त शिक्षा निदेशक ने किया शुभारंभ
सादात। ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मिर्जापुर स्थित बैजल बघेल इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित 26वीं मंडलीय स्काउट-गाइड रैली का बुधवार को शुभारंभ किया गया। बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक रामशरण सिंह ने तीन दिवसीय रैली का शुभारंभ किया। अध्यक्ष हरेंद्र राय, डीआईओएस भाष्कर मिश्र, जिला सचिव डॉ अरविंद सिंह व सह संयोजक प्रधानाचार्य जगदीश सिंह के साथ उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके दीप प्रज्ज्वलित किया और फिर स्काउट ध्वज फहराया। इसके बाद रैली में प्रतिभाग कर रही चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर जिले की कुल 33 टीमों के स्काउट गाइडों ने बैंड-बाजे की धुन पर शानदार मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दिया। जेडी ने शांति के प्रतीक कबूतर छोड़कर रैली का औपचारिक शुभारंभ किया। कार्यक्रम में चंद्रशेखर शक्तिपीठ इंटर कॉलेज शक्तिपुरम अलावलपुर अफ़गा की मेधावी छात्रा काजल यादव ने “फेरो ना नजर से नजरिया“ गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटने के साथ ही पुरस्कार प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्काउट गाइड बच्चों में देश सेवा, मानव सेवा के साथ-साथ स्वावलंबी, आत्मनिर्भर बनने की क्षमता का विकास करता है। सनातन धर्म इंटर कॉलेज वाराणसी के प्रिंसिपल डॉ हरेंद्र राय ने कहा कि स्काउट गाइड एक पवित्र संस्था है, जो देश के भावी जिम्मेदार नागरिक का निर्माण करती है। इसके प्रार्थना में अध्यात्म से लेकर भौतिकतावाद, सब कुछ निहित है। रैली के सहसंयोजक प्रधानाचार्य डॉ. जगदीश सिंह, जिला सचिव डॉ अरविंद सिंह और कोषाध्यक्ष छविनाथ मिश्र ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इस मौके पर जौनपुर के डीओसी राकेश मिश्रा, गाजीपुर के डीओसी दिनेश सिंह यादव, चंदौली के सैयद अंसारी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त प्रमोद कुमार यादव, बापू इंटर कॉलेज सादात के प्रधानाचार्य डॉ. उदयभान सिंह, प्रवक्ता राजेश पांडेय, बाबा गोपीनाथ शिक्षा समिति डढवल के प्रधानाचार्य सुशील कुमार सिंह, डा. एस नाथ इंटर कॉलेज मरदापुर के संस्थापक सुदामा विश्वकर्मा, धनंजय मिश्रा, ब्रह्मानंद सिंह, नंदलाल गिरी, कैलाशनाथ सिंह, अनिल यादव, श्रीकांत सिंह, गाइड श्वेता कश्यप, सुरेखा, इनामुल्लाह अंसारी, लालू यादव, गोवर्धन गुप्ता, श्रवण कुमार आदि रहे। संचालन सह संगठन आयुक्त रविंदर कौर सोखी ने किया।