गाजीपुर : 27 व 28 दिसंबर को होगा स्व. सत्यदेव सिंह का श्रद्धांजलि समारोह, गरीबों में कंबल का भी होगा वितरण





गाजीपुर। क्षेत्र के सत्यदेव डिग्री कॉलेज, राममनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज व सत्यदेव कॉलेज ऑफ फार्मेसी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 27 व 28 दिसंबर को सत्यदेव सिंह का श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा। जानकारी देते हुए निदेशक प्रो. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि 27 व 28 दिसंबर को श्रद्धांजलि समारोह के साथ ही लोकतांत्रिक समाज के विकास में शिक्षा व्यवस्था का सरोकार विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही वनवासी लोगों में कम्बल वितरण भी किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद : रायपुर के लालसा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनेगा स्थापना दिवस, एसपी के साथ एडीएम व डीआईओएस करेंगे शुभारंभ
सादात : बैजल बघेल इंटर कॉलेज में 26वीं मंडलीय स्काउट-गाइड रैली का संयुक्त शिक्षा निदेशक ने किया शुभारंभ >>