जखनियां : समाधान दिवस में आए 10 मामले, एक भी मामले नहीं हुए निस्तारित



जखनियां। भुड़कुड़ा थाने में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा की अध्यक्षता में कुल 10 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें से मौके पर किसी का भी निस्तारण नहीं किया जा सका। सभी मामले राजस्व से संबंधित थे। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी चोब सिंह, नायब तहसीलदार विवेकानंद सिंह, कोतवाल तारावती आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज