सादात : अवैध कट्टा लेकर घूम रहा बदमाश चढ़ा बहरियाबाद पुलिस के हत्थे





सादात। बहरियाबाद पुलिस ने एक बदमाश को अवैध तमंचे संग गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया गया। सूचना के आधार पर एसआई बलवंता ने टीम के साथ प्यारेपुर कुटी के पास छापेमारी का और वहां से एक संदिग्ध को धर दबोचा। तलाशी में उसके कमर से अवैध देशी तमंचा व कारतूस मिला। जिसके बाद उसे थाने लाया गया। उसने अपना नाम कैफ खान पुत्र स्व. मोहम्मद वकील निवासी पखनपुरा, भांवरकोल बताया। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि उसे संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : एक मां 3-4 बच्चों को आराम से पाल लेती है लेकिन 3-4 बच्चे मिलकर भी एक मां की सेवा नहीं कर पाते - सोनम शास्त्री
सुहवल में गुरू-छात्र का रिश्ता दागदार, अपनी नाबालिग छात्रा को लेकर शिक्षक हुआ फरार, मुकदमा दर्ज >>