बहरियाबाद : सभागार निर्माण कार्य का एमएलसी ने ईंटें रखकर किया शिलान्यास





बहरियाबाद। क्षेत्र के सलेमपुर बघाई गांव स्थित काली माई मंदिर के पास शुक्रवार को सभागार निर्माण कार्य का शिलान्यास एमएलसी विशाल सिंह विधि-विधान से किया। भूमि पूजन के बाद चारों दिशाओं व बीच में 5 ईंटें रखकर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके बाद मंदिर में दर्शन पूजन कर मंगल कामना की। कहा कि सरकार द्वारा लाए गए बजट से स्पष्ट है कि ग्रामीण क्षेत्रों को हर तरह से सजाया व संवारा जाएगा। समाज के अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को इस बजट में रखा गया है। ताकि उनके जीवन स्तर व सामाजिक स्तर में बढ़ोत्तरी हो सके। कहा कि बजट के अनुसार, प्रत्येक ग्राम पंचायत में बरात घर का निर्माण किया जाएगा, ताकि आर्थिक कमजोर गरीबों की भी शादियां सुंदर ढंग से सम्पन्न हो सके। कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास, जिसमें सड़क, नाली, इंटरलॉकिंग, खड़ंजा निर्माण आदि हमारे प्रमुख लक्ष्य हैं। इसके पूर्व ब्लॅाक प्रमुख प्रतिनिधि ने अपने आवास पर माल्यार्पण कर एमएलसी को अंगवस्त्रम् व ईश्वर प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। तत्पश्चात एमएलसी ने केक काटा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता सहित कमलेश सिंह, राजेश सिंह, डॉ अनिल राय, अजय सहाय, परमेश यादव, संदीप सिंह, दिनेश सिंह, राणा यादव, विनोद यादव, श्याम सुंदर जायसवाल, अशोक राजभर, गोविंद यादव आदि रहे। पूजन कार्य उत्कर्ष पाण्डेय व जितेंद्र पाण्डेय ने कराया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 2025 के अंत तक हारेगा टीबी, टीबी उन्मूलन के नवाचारों और रणनीतियों पर मंथन कर 10 जिलों की इकाईयों को दिया गया प्रशिक्षण
सैदपुर : औड़िहार में दोस्तों संग नहाते हुए गंगा में डूबा किशोर, गोताखोरों से तलाश कराने में जुटी पुलिस, दोस्तों व परिजनों में कोहराम >>