गाजीपुर : अप्रैल, मई व जून में चलने वाली हीट वेव से लोगों के बचाव का डीएम ने बनाया एक्शन प्लान, सभी विभागों को सौंप दी जिम्मेदारी



गाजीपुर। मार्च माह अभी खत्म भी नहीं हुआ है लेकिन जिले में गर्मी की स्थिति असहनीय होने लगी है। ऐसे में आने वाले दिनों में हीट वेव काफी अधिक चलने की संभावना है। इस दौरान जिले में चलने वाली संभावित हीट वेव के प्रभावों को कम करने के उद्देश्य से सभी संबंधित विभागों की शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिसमें सभी संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ हीट वेव प्रबंधन के लिए विभागवार जिम्मेदारियों का निर्धारण किया गया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि लू-प्रकोप के दृष्टिगत समस्त विभाग नोडल अधिकारी नामित करें। इस दौरान आगामी दिनों में चैत्र नवरात्रि मेले में हीट वेव के प्रभाव को कम करने के लिए धार्मिक स्थलों, भीड़-भाड वाले क्षेत्रों में निःशुल्क प्याऊ, जगह-जगह वाटर कूलर, भीड़ को देखते हुए छांव के लिए टेंट, फ्लोर मैट, कूलर आदि की व्यवस्था करने, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा, एएनएम की सहायता से घर-घर ओआरएस के पैकेट वितरित करने को कहा। कहा कि स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों तथा कर्मियों को उपयुक्त प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे वो हीट वेव संबंधित बीमारियों की तत्काल पहचान कर प्रभावित लोगों इलाज कर सकें। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइस पैक, ओआरएस पैकेट आदि की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी पीएचसी व सीएचसी पर हीट वेव आईसोलेशन वार्ड, कोल्ड रूम बना लिए जाएं। इसके अलावा पर्यटन, नगर पालिका तथा परिवहन विभाग द्वारा बस स्टैंड, मंदिर, धार्मिक स्थल, रेलवे स्टेशन आदि परिसरों में छाँव घर व प्याऊ की व्यवस्था करने को कहा। कहा कि स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर ओआरएस पैकेट लें और ओआरएस प्वाइंट बनाकर वितरित किया जाए। कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा हीट वेव की मौसम संबंधित चेतावनी के अनुसार स्कूल के समय में बदलाव किया जाए व स्कूलों में बाहरी फील्ड पर होने वाली बच्चों की गतिविधियों को रोकने एवं स्कूलों में पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेय जल इत्यादि की व्यवस्था कराई जाए। इसके साथ ही विद्युत विभाग द्वारा हीट वेव के दौरान मुख्यतः पीक हीट ऑवर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जल निगम को ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं नगर पालिका, नगर पंचायत, श्रम विभाग द्वारा हीट वेव के परिप्रेक्ष्य में चिह्नित संवेदनशील क्षेत्र तथा विभिन्न फैक्ट्रियों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था के साथ ही विभिन्न फैक्ट्रियों में पीक हीट ऑवर के दृष्टिगत कार्मिकों के ड्यूटी की समय सारणी में बदलाव करने का निर्देश दिया। आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने लू-प्रकोप के अलर्ट की चर्चा करते हुए यलो जोन, ऑरेंज जोन, रेड जोन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही नगर पालिका के ईओ के माध्यम से श्मशान घाटों पर नदी किनारे कम से कम 3 अस्थाई टेन्ट लगाने का सुझाव दिया गया। ताकि अप्रैल, मई, जून की प्रचण्ड गर्मी में दाह संस्कार के दौरान आने वाले व्यक्तियों को गर्मी से राहत मिल सके। उनके सुझाव पर जिलाधिकारी ने सहमति जताते हुए वहां पीने के पानी की भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता का निर्देश दिया। इस मौके पर सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, एडीएम दिनेश कुमार, सीआरओ आयुष चौधरी, डीडीओ सुभाषचन्द्र सरोज, सीएमओ डॉ सुनील पाण्डेय आदि रहे।