भांवरकोल : 4 साल से बीमारी से जूझ रही विवाहिता ने फंदा लगाकर खत्म कर ली जिंदगी, मचा कोहराम



भांवरकोल। थानाक्षेत्र के जगदीशपुर गांव में अपनी बीमारी से आजिज आकर विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी लाश देख परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी सत्येंद्र गोंड की पत्नी 35 वर्षीय नीमा कुमारी को 4 साल से टीबी की बीमारी थी और एमडीआर स्टेज में आ जाने के चलते वो बीमारी से काफी परेशान हो चुकी थी और काफी तकलीफ में थी। उसकी देखरेख के लिए उसकी बहन भी उसके साथ ही रहती थी। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। इस बीच गुरूवार की सुबह परिजन मवेशियों को चारा खिलाने गए थे और पीछे से नीमा ने घर के अंदर बनी सीढ़ी से फंदा लगा लिया और अपनी जान दे दी। जब परिजन घर आए तो उनके होश उड़ गए और वो रोने बिलखने लगे। इधर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका अपने पीछे दो संतान अंकुर व अदिति को छोड़ गई है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।