गाजीपुर : राजकीय होम्योपैथी कॉलेज में हुए सेमिनार में प्रशिक्षुओं ने पूछे सवाल, भविष्य के लिए दिखाया गया रास्ता





गाजीपुर। नगर के राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें होम्योपैथ को लेकर आवश्यक चर्चाएं की गईं। इसके पूर्व सेमिनार का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि एनआईएच कोलकाता के निदेशक डॉ. सुभाष सिंह ने मां सरस्वती व हैनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। इसके बाद उन्होंने आवश्यक मुद्दों पर प्रकाश डाला और नवीनतम वैज्ञानिक शोध, तकनीकी नवाचार व भविष्य में होम्योपैथ के विकास के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रशिक्षुओं द्वारा पूछे गए सवालों का भी उन्होंने जवाब देकर उनको भविष्य के लिए जागरूक किया। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ डीपी सिंह, एपी सिंह, डॉ आलोक, प्रो. राहुल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास की जमानत पर फिर टली सुनवाई, 18 दिसंबर को दोनों पक्ष पेश करेंगे आखिरी दलीलें
सादात : मिर्जापुर में 14 से 16 दिसंबर तक आयोजित होगा स्काउट गाइड का समारोह >>