जखनियां : विश्व शौचालय दिवस पर सर्वश्रेष्ठ शौचालय मिलने पर जफरपुर के प्रधान व केयरटेकर सम्मानित





जखनियां। 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विश्व शौचालय दिवस के मौके पर चले अभियान के दौरान बेहतर प्रधान व केयरटेकर को सम्मानित किया गया। क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतो में बने सामुदायिक शौचायलयों की साफ-सफाई सहित अन्य बिंदुओं पर जांच की गई और उस पर खरे पाए गए प्रधान व केयरटेकर को सम्मानित किया गया। विश्व शौचालय पखवारे के समापन पर जखनियां ब्लॉक क्षेत्र के कुल 90 ग्राम पंचायतों में जफरपुर ग्राम सभा का सामुदायिक शौचालय सबसे सुंदर व स्वच्छ पाया गया। जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य द्वारा ग्राम प्रधान श्रीकेश गोंड व केयरटेकर केवली देवी को सम्मानित किया गया। साथ ही खंड प्रेरक हरिहर राम को गांव में जागरूक करने के लिए बधाई दी गई। शासन द्वारा विश्व शौचालय दिवस पर सामुदायिक शौचालयों के निरीक्षण की जिम्मेदारी एडीओ पंचायत अजय मिश्र को दी गई थी। उन्होंने ब्लॉक के सामुदायिक शौचालयों पर जाकर भौतिक सत्यापन करते हुए रिपोर्ट प्रेषित भेजी। जिसमें जफरपुर ग्राम सभा का सामुदायिक शौचालय अच्छा पाया गया। एडीओ पंचायत ने कहा कि जफरपुर में बने सामुदायिक शौचालय से अन्य ग्राम प्रधानों को भी सीख लेनी चाहिए कि गांव में विकास के कार्य कैसे किए जाते हैं। प्रधान व केयरटेकर को सम्मानित होने पर उन्हें शुभकामनाएं दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : एसीपी का माल भरकर जा रहा खराब सड़क के चलते टोटो अनियंत्रित होकर पलटा, बिहार से आए मजदूर की मौत, मचा कोहराम