धूमधाम से मना सोहराब बाबा का सालाना उर्स, दूर दराज से जुटे जायरीन
गाजीपुर। क्षेत्र के धरवां स्थित सोहराब बाबा का दो दिवसीय सालाना उर्स अकीदत के साथ मनाया गया। इस दौरान क्षेत्र सहित गैर जनपदों से आये अकीदतमंदों ने मजार पर माथा टेक कर दुआएं मांगी। जहां मजार पर गुस्ल करने के साथ ही लोगों ने चादरपोशी करके दुआख्वानी की। इसके बाद देरशाम आयोजित कव्वाली मुकाबले का लोगों मे भरपूर लुत्फ उठाया। उर्स के मौके पर सुबह कुरानख्वानी हुई। नमाज-ए-मगरिब के बाद जायरीनों ने गागर के पानी से मजार को गुस्ल करके चादरपोशी की और सिन्नी प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी। उर्स के दौरान लगे मेले में खाद्य सामग्री व खेल खिलौने की दुकानों पर बच्चों से लेकर बड़ों तक की भीड़ रही। एसओ के नेतृत्व में पुलिसकर्मी मुस्तैदी से डटे रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज