जमानियां : देश के उच्च सदन में गूंजी जिले के स्टेशनों पर वंदे भारत समेत महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव कराने की मांग





जमानियां। क्षेत्र के दिलदारनगर, गहमर व जमानियां के रेलवे स्टेशनों स्टेशनों पर विभिन्न आवश्यक ट्रेनों का ठहराव न होने का मुद्दा देश के उच्च सदन में गूंजा। राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाकर इस पर चर्चा की। कहा कि जिले में मौजूद ये रेलवे स्टेशन यात्रियों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं। यहां से देश के विभिन्न हिस्सों में जाने के लिए यात्री ट्रेन पकड़ते हैं, जिससे यहां पर खासा राजस्व आता है। इसके बावजूद यहां पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनें नहीं रूकती हैं। जिससे लोगों को उसके लिए वाराणसी आदि स्टेशन पर जाना पड़ता है। इसके बाद उन्होंने दिलदारनगर में पटना-लखनऊ वाया नई दिल्ली वंदे भारत सहित हिमगिरी, जनसाधारण, पूर्वा, पाटलिपुत्र, लोकमान्य तिलक, जियारत आदि एक्सप्रेस ट्रेनों का स्थाई ठहराव बनाने की मांग की। साथ ही जमानियां में ब्रह्मपुत्र, पटना-इंदौर, जनशताब्दी व संघमित्रा एक्सप्रेस का स्टॉपेज बनवाने की मांग की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : झोपड़ी में बंधी 50 हजार की दुधारू भैंस को चोरों ने किया गायब, पशुपालकों में भय का माहौल
धूमधाम से मना सोहराब बाबा का सालाना उर्स, दूर दराज से जुटे जायरीन >>