सैदपुर : नगर में करंट से एक हफ्ते से मृतप्रायः पड़ा था बंदर, समाजसेवी रमेश यादव ने उठाया कदम
सैदपुर। कौशिक उपवन के पास बीते एक हफ्ते से घायल पड़े बन्दर के उपचार के लिए जब सरकारी तंत्र विफल रहा तो इसके लिए नगर के आमजन आगे आये और चिकित्सक को सूचना देकर बंदर का आवश्यक उपचार आदि कराकर उसकी जान बचाई। कौशिक उपवन के पास एक बंदर को एक हफ्ते पूर्व करंट लग गया था, जिससे बुरी तरह से वो झुलसकर घायल हो गया था और उसी हाल में तब से पड़ा हुआ मौत का इंतजार कर रहा था। इस बात की सूचना मुहल्लेवासियों व छोटू सिंह ने समाजसेवी रमेश यादव डब्लू को दी तो वो मौके पर पहुंचे और उसका आवश्यक उपचार किया लेकिन हालत में सुधार न हुआ तो पशु चिकित्सक डॉ जमालुद्दीन को सूचना दी। जिसके बाद डॉ जमालुद्दीन व फार्मासिस्ट इन्द्रसेन मौके पर पहुंचे और मृतप्रायः पड़े बंदर का आवश्यक उपचार कर उसकी जान बचाई। इसके बाद बंदर को छोड़ दिया गया। इस मौके पर छोटू सिंह, कंचन, अकबर खान आदि रहे।