सुहवल : तिलकोत्सव से लौट रहे युवक को सरेराह नकाबपोश बदमाशों ने चलती बाइक पर मारी गोली, लहूलुहान हाल में वाराणसी रेफर
सुहवल। थानाक्षेत्र के सुहवल-नगसर मार्ग पर बीती रात बाइक सवार हौसलाबुलंद नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी और फरार हो गए। घटना के बाद युवक लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल भेजा, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मौके पर मौजूद उसके दोस्त से पूछताछ की। बड़ौरा निवासी श्रीकेश सिंह कुशवाहा अपने दोस्त के साथ एक तिलक समारोह से रात में लौट रहे थे। तभी एक ही बाइक से नकाब पहनकर आए 3 बदमाशों ने चलती बाइक पर लक्ष्य करके श्रीकेश को गोली मार दी। जिससे वो गोली लगते ही गिर पड़ा। जिसके बाद उसे दोस्त ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेजा, जहां से गंभीर हाल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। इधर वाराणसी में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।