सैदपुर : साथियों संग युवा व्यापारी को सरेआम पीटने वाला मनबढ़ टेंपो चालक व उसका साथी गिरफ्तार





सैदपुर। नगर के नई सड़क सब्जी मंडी में मनबढ़ टेंपो चालक व उसके साथियों द्वारा युवा फर्नीचर व्यवसायी व उसके दो कर्मचारियों को मारने पीटने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए संबंधित कार्यवाही कर ली है। बता दें कि नगर के सब्जी मंडी में बुधवार की शाम को मनबढ़ टेंपो चालक रिंकू सोनकर पुत्र शिवचंद सोनकर ने अपने साथियों गोरख पुत्र घूरे, सनी पुत्र रामदुलारे व 10-12 अज्ञात दबंगों के साथ मिलकर नई सड़क सब्जी मंडी से मैजिक वाहन लेकर गुजर रहे व्यवसायी आर्यन जायसवाल व उसके दो कर्मचारियों को मारपीट दिया था। जिसमें उसका करीब 10 हजार कीमत का पॉवर का चश्मा तोड़ दिया और मारपीट में उसकी सोने की चेन भी टूटकर गुम हो गई थी। जिसके बाद दर्जनों की संख्या में व्यापारी कोतवाली पहुंचे और पीड़ित ने तीन नामजद सहित 12 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने रिंकू व सनी को गिरफ्तार कर लिया था। बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जिले के 3 हजार दिव्यांगों का रूका हुआ है पेंशन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने पेंशन शुरू कराने को की अपील
दिलदारनगर : घर से गायब बच्चे को पुलिस ने सकुशल किया बरामद >>