नंदगंज : धूमधाम से मनाई गई श्री सत्यसाईं बाबा की 99वीं जयंती, वृहद भंडारे में लोगों ने ग्रहण किया महाप्रसाद
नंदगंज। ओम श्री सत्यसाईं सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को क्षेत्र के अलीपुर बनगांवा में श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान भक्तों द्वारा साईं भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष कृष्णमुरारी श्रीवास्तव ने बताया कि बाबा का जन्म आंध्रप्रदेश के पुट्टूपर्थी गांव में हुआ था। महज 8 वर्ष की अल्प आयु से ही उन्होंने भजन लिखना शुरू कर दिया था और 14 वर्ष की आयु में उन्होंने अपने अवतरित होने का उद्घोष करके लोगों की सेवा में जुट गए। कहा कि बाबा एक आध्यात्मिक गुरु थे, जिनके संदेशों को पूरी दुनिया के लाखों लोगों ने आत्मसात किया। उन्होंने एक बार कहा था ’कोई भी पंथ बेहतर या खराब नहीं होता बल्कि सबके मूल में सनातन ही है। अतः हमें सभी धर्मों का एक सम्मान करना चाहिए। जरूरतमंद लोगों की सेवा बिना किसी प्रलोभन के करना चाहिए। सदैव सत्य, प्रेम, शांति, अच्छी सोच एवं अहिंसा आदि नैतिक मूल्यों का हमेशा पालन करना चाहिए। इस मौके पर अवधेश सिंह, विजय कुमार गुप्ता, सीताराम सैनी, हनुमान, जयद्रथ यादव, भरत शर्मा, कन्हैया उपाध्याय, नंदलाल गिरी, मो. हारुन, रामू साईं, रामदुलार शर्मा आदि रहे।