सैदपुर : ‘मेले चाचू की छादी में जलूल छे आना’ कहने वाली मासूम भतीजी के सिर को रौंदकर ट्रेलर फरार, अब बारात की जगह घर से निकलेगी अर्थी
सैदपुर। थानाक्षेत्र के शरीफपुर गांव में तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक मासूम को रौंदकर शादी वाले घर में मातम फैला दिया और फरार हो गया। घटना के बाद घर में शहनाई के धुन की जगह परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शरीफपुर निवासी राजेश प्रजापति की 6 साल की बेटी काजल प्रजापति उर्फ प्रियंका के चाचा सूरज प्रजापति पुत्र छोटेलाल प्रजापति की आज शादी थी और उसकी आज ही बारात जा रही थी। अपने चाचा की बारात में जाने के लिए काजल सुबह से ही बेहद उत्साहित थी। निमंत्रण के लिए बांटे गए कार्ड पर भी काजल की तरफ से लिखा था कि ‘मेले चाचू की छादी में जलूल जलूल छे आना’। चाचा की शादी खुशी में वो सुबह से ही इस घर से उस घर तक दौड़ भाग कर रही थी और कुछ ही देर में घर से बारात जाने वाली थी, जिसमें वो भी चाचा की ही गाड़ी में बैठकर जाने वाली थी, जिसके लिए वो तैयारी कर रही थी। इस बीच वो शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे वो अपने घर से बाहर निकलकर चाचा के घर जा रही थी, तभी सड़क पर बहरियाबाद की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर के सामने वो अचानक से आ गई, जिससे वो नियंत्रण नहीं रख सका और उसके सिर पर ट्रेलर का पूरा पहिया चढ़ गया और उसकी आंखें आदि बाहर निकल गईं और मौके पर ही उसकी बेहद दर्दनाक मौत हो गई। इधर घटना देखते ही सभी शोर मचाते हुए उधर दौड़े लेकिन तब तक ट्रेलर लेकर चालक बाईपास से गाजीपुर की तरफ फरार हो गया। घटना के बाद परिजन भी बाइक से उसे दौड़ाते हुए 40 किमी तक गए और गाजीपुर के महाराजगंज में उसे पकड़ा और थाने पहुंचाया। इधर परिजन उसे लेकर सीएचसी आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। मृतका 4 बहनों व 1 भाई में चौथे नंबर की थी। वहीं जिस घर में शहनाई बजने वाली थी, उस घर में अब लोगों की चीख पुकार मची हुई थी। सभी लोग कहकर बिलख रहे थे कि जिसके नाम से शादी के कार्ड पर लोगों को बुलाने के लिए लाइन लिखी गई थी, अब वो ही इस दुनिया में नहीं है। घटना के बाद मां अनीता व पिता सहित भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।