गाजीपुर : खाद व बीज की किल्लत को देखते हुए कांग्रेस ने सरजू पांडेय पार्क में किया प्रदर्शन, पत्रक देकर दी चेतावनी
गाज़ीपुर। डीएपी खाद की किल्लत से परेशान किसानों के लिए गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने नगर के सरजू पांडेय पार्क में धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम चंद्रशेखर यादव को सौंपा। कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय किसान सरकार की नीतियों से तो परेशान थे ही, अब रबी के फसल की बुआई में यूरिया और डीएपी की किल्लत ने उन पर दोहरी मार कर दी है। ऐसे में कांग्रेस ने शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर आज अन्नदाताओं को तत्काल प्रभाव से संबंधित उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग की है, जिससे अन्नदाता समय से अपनी खेती कर सकें। कहा कि अगर जल्द ही उर्वरक की उपलब्धता नहीं हुई तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क से सदन तक इस लड़ाई लड़ने का कार्य करेंगे। धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन देने के बाद जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री को खाद की किल्लत की जानकारी होने के बावजूद अब तक किसानों के खाद सप्लाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जबकि गाज़ीपुर में ज्यादातर लोग गांवों में खेती किसानी करके ही आजीविका चला रहे हैं। ऐसे में अगर खाद समय से नहीं मिलेगी तो रबी की फसल का लाभ किसान नहीं ले पाएंगे। कहा कि रबी की फसलों के लिए जनपद में जो उर्वरकों के सप्लाई का निर्धारित लक्ष्य है, अभी तक सरकार और संबंधित विभाग काफी पीछे है। सहकारी समितियों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, अगर जल्द ही किसानों की इस समस्या का निदान नहीं हुआ तो कांग्रेस जबरदस्त आंदोलन करेगी। इस मौके पर पीसीसी सदस्य रविकांत राय, डॉ मार्कंडेय सिंह, संदीप विश्वकर्मा, पीसीसी सदस्य अजय श्रीवास्तव, चंद्रिका सिंह, महबूब निशा, राजीव सिंह, हामिद अली, शशिभूषण राय, देवेंद्र सिंह, राजेश उपाध्याय, सुदामा यादव, राशिद, प्रमिला भारती, शंभू सिंह कुशवाहा, संजय गुप्ता, साजिद, आलोक यादव, सदानंद गुप्ता, राकेश सिंह, मोतीचंद्र गुप्ता, विनोद कुमार, मनोज कुमार आदि रहे।