पहली बार आईटी कार्यकर्ताओं से सीधे रूबरू होंगे रेलराज्य मंत्री, बन रही रूपरेखा
सैदपुर, गाजीपुर। नगर स्थित एमएफडी स्कूल में रविवार को भाजपा आईटी विभाग की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बोलते हुए गाजीपुर के जिला संयोजक कार्तिक गुप्ता के निर्देशन मे सैदपुर विधानसभा के साथ ही तीनों मंडलों की नई कार्यकारिणी का गठन कर पदाधिकारियों की घोषणा की गई।
इस दौरान सर्वसम्मति से सैदपुर विधानसभा प्रभारी हिमांशु सोनी, सह संयोजक अंकित वर्मा व आदित्य मोदनवाल को बनाया गया। इसी प्रकार तीनों मंडलों में क्रमशः एक संयोजक, एक सह संयोजक व तीन मंडल कार्यकारिणी सदस्यों को पदभार सौंपा गया। आगामी 6 अक्टूबर को गाजीपुर में आईटी विभाग की आयोजित होने वाली कार्यशाला के बारे में चर्चा करते जिला संयोजक कार्तिक गुप्ता ने निर्देश दिया कि विधानसभा व मंडलों के सभी पदाधिकारी व अपेक्षित कार्यकर्ता कार्यशाला में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर अपने विधानसभा प्रभारी को सूचित करें। कार्यशाला के सापेक्ष सभी तैयारियां पूर्ण कर लें जिससे कार्यशाला में किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो। बताया कि इस कार्यशाला में गाजीपुर के सांसद व केंद्रीय रेल एवं संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के अलावा प्रदेश आईटी प्रभारी संजय राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष आईटी विभाग शशिप्रकाश आदि मौजूद होंगे। पूर्व जिला संयोजक अनूप जायसवाल ने कहा कि यह पहला अवसर होगा जब केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा इस कार्यशाला के माध्यम से सीधे आईटी कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी सदस्य विनीत शर्मा, राजेश वर्मा, रवि जायसवाल, मोहित बरनवाल, सादात मंडल संयोजक जय सिंह, शुभम वर्मा, प्रेमसागर सोनकर, आशुतोष श्रीवास्तव, सूरज गोंड, भैयालाल गोंड, प्रखर सिंह आदि मौजूद थे।