जखनियां : ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, कबड्डी में दामोदरपुर ने तो वॉलीबाल में सोफीपुर ने हासिल की जीत
जखनियां। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रधान प्रतिनिधि झुन्ना सिंह ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में 100 मीटर व 800 मीटर दौड़ में शैलेश यादव अव्वल रहे। वहीं सीनियर वर्ग के 100 व 200 मीटर दौड़ में आकाश पासवान अव्वल रहे। वहीं 400 मीटर दौड़ में अभिषेक मौर्य ने बाजी मारी। जूनियर वर्ग के 100 व 200 मीटर दौड़ में तबरेज अली ने बाजी मारी तो 400 मीटर दौड़ में सलीम पहले स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में 400 मीटर दौड़ में आंचल ने जीत हासिल की। वहीं सीनियर वर्ग के गोला फेंक में गोलू कुमार ने, जूनियर में तबरेज अली व सब जूनियर ने सूरज मौर्य ने जीत हासिल की। 55 किग्रा कुश्ती कृष्ण यादव, 61 किग्रा में अविनाश, 64 किग्रा में अशोक यादव, 70 किग्रा में नागेंद्र सिंह व 71 किग्रा भारवर्ग में गोलू यादव ने जीत हासिल की। कबड्डी के सीनियर वर्ग में दामोदरपुर की टीम ने विजेता का खिताब हासिल किया तो सोफीपुर उपविजेता बनी। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सोफीपुर ने कबड्डी में हार का बदला लेते हुए दामोदरपुर को हराकर विजेता का ताज पहना और दामोदरपुर को दूसरे स्थान पर धकेल दिया। इस मौके पर जाकिर हुसैन, खिचड़ू राम, देवशरण यादव, जगदीश, मनोज, त्रिभुवन आदि रहे। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अखिलेश यादव ने आभार ज्ञापित किया।