जखनियां : कस्बे में चलाया गया मेगा ड्राइव, 5 टीमों ने पूरे कस्बे से की 5 लाख के बकाए की वसूली, बिजली चोरी में 5 पर मुकदमा





जखनियां। वितरण खंड के अधिशासी अभियंता शुभेन्दु शाह के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरूवार को मेगा ड्राइव चलाया गया। जिसके तहत एसडीओ इमाउद्दीन के नेतृत्व में जखनियां कस्बे में 5 जेई की टीमों ने अलग-अलग जांच टीम बनाकर कस्बे में सघन अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने पुराने बकायेदारों से 5 लाख रूपए तक के बकाए की वसूली की। साथ ही विद्युत चोरी में पकड़े जाने पर 5 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया। अभियान के दौरान 40 मीटरों का विधा परिवर्तन करते हुए उनको घरेलू से कॉमर्शियल में किया गया और 30 मीटरों के टैरिफ चेंज करके विद्युत एवं भार में वृद्धि की गई। वहीं 12 मीटरों का भार परिवर्तित किया गया। जांच टीम देखकर पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया। अवैध ढंग से कनेक्शन चलाने वाले अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर खिसक लिए। जांच टीम सुनार गली, पुरानी बाजार, भुडकुडा रोड, पोस्ट ऑफिस रोड व तहसील के पीछे अलग-अलग टीमें बनाकर जांच में जुट गई। जांच के दौरान एसडीओ इमामुद्दीन ने चेताया कि बकायेदार अपने बिल का भुगतान जल्द करें। जिनके कनेक्शन काट दिए गए हैं, वह बिना बिल का भुगतान किये दोबारा प्रयोग करते पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई होना तय है। उनके साथ जेई अशोक सिंह, आरके राव, अजय गुप्ता, आरएन सिंह, सहायक अभियंता साधना, अवर अभियंता मीटर अंकित कुमार, अखिलेश यादव, रमेश यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : बाल दिवस पर बाल मेले का हुआ आयोजन, बीएसए ने फीता काटकर किया शुभारंभ, बच्चों को किया प्रेरित
जखनियां : ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, कबड्डी में दामोदरपुर ने तो वॉलीबाल में सोफीपुर ने हासिल की जीत >>