देवकली : युवा कल्याण विभाग ने कराई खेल प्रतियोगिता, 1500 मीटर दौड़ में सुधीर ने तो 100 मीटर में विनीत ने मारी बाजी
देवकली। जिले के युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में देवकली ब्लॉक के दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन पहाड़पुर स्थित बड़हरा स्टेडियम में किया गया। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि कमलेश कुमार ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान एथलेटिक्स प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में विनीत यादव प्रथम, दिव्यांशु यादव द्वितीय व अर्पित यादव तृतीय रहे। वहीं जूनियर वर्ग में हुए वॉलीबॉल में मरदापुर की टीम ने धरवां को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। सीनियर वर्ग की कबड्डी में देवचंदपुर की टीम ने चकेरी को मात दी। वहीं जूनियर वर्ग में रामपुर मांझा ने जेवल को हरा दिया। 1500 मीटर दौड़ में सुधीर यादव प्रथम, अनिल यादव द्वितीय व गौरव यादव तृतीय रहे। वहीं भारोत्तोलन में 65 किग्रा भारवर्ग में 70 किग्रा का भार उठाकर प्रथम, अनुपम यादव द्वितीय व अनुज यादव तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर कुश्ती के 65 किग्रा भारवर्ग में सैफ अली ने अनुज यादव को पटखनी देकर जीत हासिल की। कार्यक्रम का समापन करते हुए पूर्व प्रधान प्रदीप यादव ने कहा कि खेल हमारे जीवन के महत्वपूर्ण अंग हैं, जिससे एक तरफ शारीरिक विकास होता है तो दूसरी तरफ भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। कहा कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें सिर्फ अच्छे प्रशिक्षण व मार्गदर्शन की जरुरत है। इस मौके पर अखिलेश यादव, दिवाकर यादव, रमेश यादव, वीरेंद्र यादव आदि रहे। संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चंद्रकांत यादव ने किया।