औड़िहार : अंडरपास में पानी भर जाने की समस्या पर भाकपा माले ने किया प्रदर्शन, गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों व स्कूली बच्चों ने भी दिया साथ





औड़िहार। औड़िहार के पूर्वी अंडरपास में पानी भर जाने सहित अपनी चार सूत्रीय मांगों के साथ बुधवार को औड़िहार रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया में भाकपा माले ने धरना प्रदर्शन किया गया। उनके साथ धरने में समस्या के पीड़ित गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी व औड़िहार हाईवे स्थित एके नेशनल इंटर कॉलेज के छात्र भी मौजूद रहे। बता दें कि औड़िहार जंक्शन के पूर्वी अंडरपास में साल में कुछ माह छोड़कर बाकी समय पानी भरा होता है। बारिश में तो ये समस्या ऐसी हो जाती है कि घुटनों तक पानी भर जाता है। जिससे एक तरफ अंडरपास के छत से ट्रेनों के शौचालय से निकला गंदा पानी बारिश के पानी के साथ रिसकर नीचे से गुजर रहे लोगों पर बरसता है तो दूसरी तरफ नीचे भी बारिश का पानी भरा रहता है। जिससे स्टेशन के उत्तरी छोर पर बसे दर्जनों गांवों के लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है। प्रदर्शन कर रहे गैबीपुर के ग्राम प्रधान किशन मौर्य ने कहा कि कई बार शिकायत व पत्रक देने के बाद भी जलजमाव की समस्या को खत्म नहीं किया गया। बृजेश पाठक ने कहा कि रेलवे प्रशासन इस जलजमाव की समस्या को जल्द दूर करे। ताकि स्कूली बच्चों को आने-जाने में समस्या ना हो। वहीं धरना प्रदर्शन के संयोजक शिव कुमार ने कहा कि अंडरपास में हमेशा भारी जलजमाव रहता है। जिससे दर्जनों गांव के लोगों को आने जाने में सबसे अधिक परेशानी होती है। वहीं महिलाओं, बच्चों तथा बुजुर्गों को भी काफी परेशानी होती है। गंदे पानी के छीटों से लोगों को शर्मशार भी होना पड़ता है। इसके बाद 4 सूत्रीय मांग पत्र रेलवे के डीटीआई राजीव रंजन तथा स्टेशन अधीक्षक मनीष राज को सौंपा गया और समस्या को दूर करने की मांग की। पत्रक के शेष 3 मांगों में उन्होंने अंडरपास के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर ठेकेदार, कार्यदायी संस्था व इंजीनियर पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजकर उनसे निर्माण का पूरा हर्जाना वसूलने, अंडर पास में समुचित लाइट की व्यवस्था करने व माहपुर हाल्ट को फिर से रेलवे स्टेशन बनाने की मांग करते हुए बीते दिनों हुए प्रदर्शन में दर्ज मुकदमे खत्म करके गिरफ्तार लोगों को रिहा करने की मांग की। पत्रक लेकर डीटीआई राजीव रंजन ने कहा कि पंप लगाकर पानी को निकाला जा रहा है। जल्द ही समस्या का पूर्ण समाधान किया जायेगा। भाकपा माले ने कहा कि एक माह में अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विशान प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर ईश्वरी प्रसाद, शशिकांत, नन्दकिशोर, सरोज यादव, शिवकुमार, जयप्रकाश, शिवबदन, विजय यादव आदि रहे। सुरक्षा के लिए जीआरपी व आरपीएफ सहित सैदपुर कोतवाल भी मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भांवरकोल : मनबढ़ टेंपो चालक ने बीच हाईवे पर अचानक घुमाया तेज रफ्तार टेंपो, टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की हालत गंभीर
देवकली : युवा कल्याण विभाग ने कराई खेल प्रतियोगिता, 1500 मीटर दौड़ में सुधीर ने तो 100 मीटर में विनीत ने मारी बाजी >>