देवकली : बूढ़नपुर व जहानपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने खुद की धान के खेत में क्रॉप कटिंग, शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट
देवकली। शासन की मंशा पर खेतों में धान की उपज की गुणवत्ता के साथ ही फसल की जानकारी लेने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर ने राजस्व टीम के साथ क्षेत्र के बूढ़नपुर व जहानपुर गांव में धान की क्रॉप कटिंग कराई। नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय सहित कृषि विभाग व राजस्व टीम के साथ गांवों में पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दोनों गांवों में जाकर 10 मीटर एरिया में धान की फसल की क्रॉप कटिंग करके इसका शुभारंभ किया। इसके बाद कटिंग से निकली फसल की गुणवत्ता की जांच के साथ ही उसका वजन करया और उससे एरिया में हुई धान के फसल का अनुमान लगाया गया। बताया कि इस क्रॉप कटिंग से निकली फसल की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी, जिससे क्षेत्र में फसल का अनुमान लगाया जाएगा। बताया कि पूरे प्रदेश के हर जिलों की हर तहसील क्षेत्र से ये रिपोर्ट शासन को भेजी जाती है, ताकि पूरे प्रदेश में फसलों का आंकड़ा मिल सके। उनके साथ संबंधित गांवों के प्रधान भी रहे।